पदयात्रा के दौरान केजरीवाल पर हमले की कोशिश? AAP ने बीजेपी पर लगाया आरोप

नई दिल्ली: दिल्ली में आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल पर हमले की कोशिश हुई है। घटना विकासपुरी में हुई, जब केजरीवाल पदयात्रा कर रहे थे। AAP का कहना है कि 'बीजेपी के कुछ गुंडों ने उन पर हमला करने की कोशिश की।' AAP का आरोप है कि 'बीजेपी के ग

4 1 11
Read Time5 Minute, 17 Second

नई दिल्ली: दिल्ली में आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल पर हमले की कोशिश हुई है। घटना विकासपुरी में हुई, जब केजरीवाल पदयात्रा कर रहे थे। AAP का कहना है कि 'बीजेपी के कुछ गुंडों ने उन पर हमला करने की कोशिश की।' AAP का आरोप है कि 'बीजेपी के गुंडे केजरीवाल के करीब आ गए और पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश नहीं की।' पार्टी ने इस घटना को गंभीरता से लिया है और पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट लिखा, 'जब ED, CBI और जेल से भी बात नहीं बनी, तो अब बीजेपी वाले अरविंद केजरीवाल जी पर हमले करवा रहे हैं। अगर केजरीवाल जी को कुछ भी होता है, तो उसके लिए बीजेपी सीधे तौर पर जिम्मेदार होगी।'


आप नेता संजय सिंह ने एक्स पर वीडियो पोस्ट कर लिखा, 'भाजपा वाले अरविंद केजरीवाल जी की जान के दुश्मन बन गए है। पहले ED-CBI का इस्तेमाल करके झूठे मुकदमे लिखे, जेल में डाला, इंसुलिन बंद की, जान से मारने की कोशिश की और अब अरविंद केजरीवाल पर भाजपा के गुंडों का हमला। भाजपा केजरीवाल जी को खत्म करना चाहती है। अगर अरविंद केजरीवाल जी को कुछ भी होता है तो उसके लिए भाजपा जिम्मेदार होगी।'


AAP नेता मनीष सिसोदिया ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, 'अरविंद केजरीवाल जी पर हुआ हमला बेहद निंदनीय और चिंताजनक है। यह साफ है कि भाजपा ने अपने गुंडों से यह हमला कराया है। अगर अरविंद केजरीवाल जी को कुछ होता है, तो उसकी पूरी जिम्मेदारी भाजपा पर होगी। हम डरने वाले नहीं हैं—आम आदमी पार्टी अपने मिशन पर डटी रहेगी।


उन्होंने आगे लिखा, 'अरविंद केजरीवाल जी को भाजपा ने पहले जेल में मारने की कोशिश की। अब कोर्ट ने उन्हें रिहा किया है और वो अपनी दिल्ली की जनता से मिलने रोज बाहर निकल रहे हैं तो भाजपा उनको अपने गुंडों द्वारा मारने की कोशिश कर रही है। भाजपा अरविंद केजरीवाल जी को किसी भी तरह से खत्म करना चाहती है क्योंकि उनको चुनावों में वो कभी नहीं हरा पायेंगे।'

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Team India Squad For BGT: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान, प्रसिद्ध कृष्णा की सरप्राइज एंट्री, कुलदीप-अक्षर बाहर

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now